Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास से शनिवार को हुए दिनदहाड़े अपहरण के मामले में पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परमानंद सिंह के पुत्र पवन कुमार और गोलू कुमार,नवेश महतो के पुत्र राज कुमार तथा विपिन सिंह के पुत्र चित्रा कुमार उर्फ निलेश कुमार शामिल है.पकड़े गए सभी अपराधी बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव के निवासी हैं. गौरतलब हो कि घटना के बाद मिशन ओपी थाना पुलिस ने सबसे पहले एक घंटे के अंदर अपहृत युवक राकेश कुमार को सकुशल
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया था.इसके बाद 24 घंटे के अंदर कार्यवाई करते हुए सबसे पहले एक अपराधी गोलू कुमार को पकड़ा था.वही कांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया.बरबीघा के मिशन ओपी थाना प्रभारी की त्वरित करवाई के लिए लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं.वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता भी किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अपहरण कांड में शामिल मुख्य आरोपी पवन कुमार के ऊपर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा हथियावां ओपी थाने में दर्ज है. आर्म्स एक्ट मामले में भी पवन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार झारखंड के देवघर में भी किसी कांड में जेल की हवा खा चुका है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी इस अपहरण में कांड का तार साइबर क्राइम से जुड़े होने की बात कही है.उन्होंने बताया कि पुलिस सभी कड़ी को जोड़कर लगातार इसमें अनुसंधान कर रही है.गौरतलब हो कि शनिवार को मिशन थाना से ठीक आधे किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए चार की संख्या में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. अपहृत युवक नालंदा जिला के अस्थामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम का पुत्र राकेश कुमार है. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया और अपहरणकर्ताओं का पीछा करके पिंजड़ी गांव से अपहृत युवक को एक घंटे के अंदर बरामद कर दिया था.पुलिस के इस कार्यवाई से यह तो साफ हो गया कि शेखपुरा जिले में कार्तिकेय शर्मा के रहते अपराधियों की खैर नहीं है. शराब माफिया हो या साइबर क्राइम करने वाले अपराधी सभी को गिरफ्तार करने का काम कार्तिकेय शर्मा के द्वारा किया गया है. कुछ दिन पहले भी अरियरी प्रखंड में एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की साजिश को कार्तिकेय शर्मा की टीम ने नाकाम करते हुए बच्चे को तुरंत बरामद कर लिया था. शेखपुरा में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है