जीविका सह किसान पौधाशाला केन्द्र नीमी में किसानों को दिए जा रहें विभिन्न प्रजातियों के पौधे, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Please Share On

Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय अंतर्गत नीमी गांव में स्थित जीविका सह किसान पौधाशाला में विभिन्न प्रजातियों वाले पौधे किसानों को दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए शेखपुरा पर्यावरण विद जनार्दन प्रसाद ने बताया कि किसानों को फलदार औषधि और इमारती लकड़िया वाले पौधे जो जीविका सह किसान पौधाशाला केंद्र नीमी में तैयार किया जा चुका है.

अब किसान ₹10 प्रति पौधे की दर से पौधे की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पौधाशाला में गुलढ़ पाकड़, पीपल, सागवान, महोगनी, बरगद, आवंला, कटहल, जामुन, नीम सहित अन्य कई प्रकार के प्रजातियां वाले पौधे उपलब्ध है.



वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई शेखपुरा के पीयूष वर्णबाल के आदेशानुसार किसान ₹10 प्रति पौधा की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान को ₹60 तीन वर्ष में प्रति पौधा के साथ लाभ सहित यदि किसान के द्वारा लगाए गए 50% पौधे जीवित रहते हैं तो पौधे खरीदारी के समय दिए गए ₹10 वह भी वापस किसानों को कर दिया जाएगा.

Please Share On