Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में सोमवार की देर संध्या पुराने विवाद में बदमाशों ने एक किशोर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पर बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायल किशोर की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी शालिग्राम सिंह के पुत्र
सूरज कुमार के रूप में किया गया है.घटना के संबंध में सूरज कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भांति पड़ोस में दूध पहुंचाने जा रहा था.सोमवार की देर संध्या दूध पहुंचाने के क्रम में पीछे से गांव के ही नीतीश कुमार ने लाठी से सिर पर दे मारा. लाठी के प्रहार से सूरज कुमार का सिर फट गया. सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसके सिर में करीब 8 टांके लगाने पड़े. घटना के बाद पीड़ित परिवार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने पहुंचा. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद आखिरकार गांव के समाजसेवियों के पहल पर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया. मामले को लेकर बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्ष से बांड भरा कर मामले को शांत करा दिया गया है.वही नीतीश कुमार को भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बताते चलें कि नीतीश कुमार के साथ गांव के कुछ युवक के द्वारा कुछ दिन पहले मारपीट किया गया था. उसी का बदला लेने के लिए नीतीश कुमार ने सूरज कुमार के ऊपर हमला किया था.