भोरे भोरे डीएम सावन कुमार लुंगी पहनकर पहुंच गए भदरथी, खेत में उतरकर करने लगे धान रोपाई, लोगों ने कहा- भई वाह- डीएम हो तो ऐसा

Please Share On

Sheikhpura: जिले में इन दिनों एक ही अफसर की खूब चर्चा हो रही है. शहर के चौक चौराहे से लेकर गांव की गली तक एक ही नाम का जिक्र होता है और वो नाम है डीएम सावन कुमार का. वैसे शेखपुरा जिले में कई डीएम आए और गए लेकिन बहुत कम दिनों में डीएम सावन कुमार की कार्यशैली की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं. आज सुबह डीएम सावन कुमार बरबीघा ब्लॉक के भदरथी गांव पहुंच गए. उनके लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया.

दरअसल कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब डीएम सावन कुमार अपने दल बल के साथ लुंगी पहनकर भदरथी गांव पहुंच गए और वहां उन्होंने धान रोपाई की. धान रोपाई की शुरूआत उन्होंने की और कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. किसानों के जीवन में कैसे बड़ा बदलाव हो इसके लिए हमें पहल करनी होगी.



जिलाधिकारी का स्वागत करते मुखिया पूजा कुमारी

भदरथी गांव पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने डीएम सावन कुमार की खूब प्रशंसा की वहीं गांव में हो रहे सरकारी काम को लेकर भी उन्होंने डीएम से शिकायत की और कहा कि सर हमारे गांव में सरकारी योजना का काम ठीक से नहीं हो रहा है. इसपर डीएम सावन कुमार ने कहा कि आपलोग लिखित में दे दीजिए हम आपकी शिकायत पर जरूर कार्रवाई करेंगे. वहीं इस मौके पर पिंजड़ी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी मौजूद रहीं. उन्होंने डीएम सावन कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भी किया.

Please Share On