नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में माउंट अकैडमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में टीवीएस एजेंसी के पास स्थित शिक्षण संस्थान माउंट अकैडमी में नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही खुशी की लहर दौड़ गई.विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय सहित परिवार को गौरवान्वित कर दिया.विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि इस बार नवोदय की प्रवेश

परीक्षा में स्कूल तीन विद्यार्थी सफल रहे हैं.सफल विद्यार्थियों में वारसलीगंज निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र राजन कुमार(रोल-1293219) नालंदा जिला के प्यारेपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार के पुत्र अरमान कुमार(रोल-1336233) तथा बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी गोपाल कुमार के पुत्र आनवी कुमारी(रोल-1249379) शामिल है.विद्यालय के निदेशक ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य प्रवेश परीक्षा की तैयारियां और कठिन मेहनत के साथ करने का सलाह दिया.गौरतलब हो कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से सिमुलतला, नवोदय, सैनिक, आर के मिशन सहित तमाम देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहा है.अब तक विद्यालय से सैकड़ों बच्चे सफल होकर अपना जीवन सवार चुके हैं.वही शनिवार को विद्यालय में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि असफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि घबराने की बजाए निरंतर प्रयास और मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता है. अगर प्रयास सच्चे मन से पठन मेहनत से किया जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार, शुभम कुमार,राजेश कुमार, प्रज्ञानंद, रुस्तम कुमार, तथा शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे.



Please Share On