शेखपुरा के कई लोगों को जदयू प्रदेश स्तरीय प्रकोष्ठ में मिली जगह.. प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया मनोनीत

Please Share On

शेखपरा:- जदयू प्रदेश कमेटी ने शेखपुरा जिले के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठ में पदाधिकारी मनोनीत किया है.वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया.इस अवसर पर उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र को पहली प्राथमिकता रखते हुए पूरे बिहार भर में अपने

प्रकोष्ठ के क्षेत्र में बेहतर काम करने की बात कही. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी उनको दिया गया है उस प्रकोष्ठ में बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में ही बिहार का विकास संभव है.उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी ने जिस तरह से युवाओं पर भरोसा जताया है वो आने वाले कल की तस्वीर दिखाता है.इस अवसर पर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बिपिन चौरसिया, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रेम कुमार गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पप्पू राज मंडल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामप्रसाद दास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,जदयू नेता राहुल कुमार,डॉ संतोष कुमार, विनोद प्रसाद,प्रमोद यादव, सुभाष सिंह, प्रेम नाथ मेहता, राजीव पटेल,राजेश साव,रामजन्म प्रसाद,दानी प्रसाद,डब्लू यादव,विनोद



नव मनोनीत सदस्यों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ

महतो,वीरेंद्र महतो, कौशलेंद्र प्रसाद एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वही जितेंद्र नाथ के इस मास्टर स्ट्रोक को राजनीतिक पंडित अभी से ही विधानसभा की तैयारी करने की बात कहनी शुरू कर दी है. फिलहाल जितेन्द्रनाथ जदयू में प्रदेश स्तर पर एक बड़ा नाम है. उनके पुत्र राहुल कुमार पिछले विधानसभा में भी शेखपरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में जदयू में नए कार्यकर्ताओं की लगातार भर्ती कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रही है.

Please Share On