हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आया मजदूर बुरी तरह से झुलसा..गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच किया गया रेफर

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक के पास एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा मजदूर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. घटना के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. बरबीघा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.मजदूर की पहचान

बरबीघा प्रखंड के जमालपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बबलू तांती के रूप में किया गया है.घटना के प्रत्यक्षदर्शी तथा हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि मजदूर पेंटिंग का काम कर रहा था. खिड़की पेंट करने के दौरान मजदूर बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया.इसके बाद उसका बाए हाथ की तरफ आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा. मकान के ठीक सामने चंद्रभूषण कुशवाहा अपने दुकान में बैठे थे. तुरंत उन्होंने एक बास का टुकड़ा लिया और मकान पर चढ़कर मजदूर को हाई वोल्टेज तार के संपर्क से दूर किया.बिना समय गवाए मजदूर को चंद्रभूषण कुशवाहा ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल मजदूर की हालत गंभीर बताई गई है



Please Share On