एक्सेलेंस कॉन्वेंट के बच्चों को सफलता प्राप्त करने का बताया गया मंत्र, अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले ई० संतोष कुमार ने किया प्रोत्साहित

Please Share On

Sheikhpura: अमेरिका न्यू जर्सी के न्यूटन शहर में रह रहे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर ई० संतोष कुमार द्वारा एक्सीलेंट कान्वेंट स्कूल के बच्चों को सफलता का मूल मंत्र बताया गया. संतोष कुमार ने सभी बच्चों से बारी-बारी बातें करते हुए भारत के शिक्षा प्रणाली एवं दुनिया के विभिन्न विकसित देशों के शिक्षा प्रणाली से रूबरू करवाया. उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में कुछ करने की तमन्ना है तो अभी से ही एक लक्ष्य बनाओ और पूरे लगन से उस लक्ष्य को पाने के लिए लग जाओ. विद्यालय के प्राचार्य ई० पिंकेश आनंद ने बताया कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट के द्वारा “पथ ऑफ सक्सेस” नाम के एक मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसमें भिन्न-भिन्न तरह के मोटिवेशनल स्पीकर के द्वारा प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों की भविष्य को निखारा जायेगा.

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने इस समारोह की अगुवाई करते हुए बताया कि “पथ ऑफ सक्सेस” मुहिम के द्वारा आने वाले पीढ़ी के बच्चों में भिन्न-भिन्न तरह के क्षेत्रों की जानकारी होगी. जिससे बच्चों के भविष्य की सोच में आशातीत बढ़ोतरी होगी. इस समारोह के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.



“पथ ऑफ सक्सेस” समारोह के दौरान विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षक प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से खुद को प्रोत्साहित एवं उत्साहित महसूस कर रहे थे. गौरतलब हो कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट कई सालों से लगातार देश स्तरीय सभी विद्यालयों जैसे बी० एच० यू०, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, राम कृष्ण मिशन, सिमुलतला, बनस्थली विद्यापीठ, नवोदय विद्यालय, नेतरहाट जैसे विद्यालयों में छात्र छात्राओं को सफलता दिलाने के साथ-साथ बच्चों की बेहतर भविष्य को निखारने में भी लगा हुआ है.

Please Share On