बिजली विभाग का क्लीयर मैसेज, बिजली बिल नहीं देंगे तो बिजली नहीं मिलेगी पूरे गांव को, पूरनकामा में बढ़ी लोगों की मुश्किल

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पुरनकामा महादलित टोले में बिजली बिल बकाया रहने पर विद्युत विभाग ने बिजली की सप्लाई काट दी है. पिछले चार दिनों से बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण पुरनकामा महादलित टोले के सैकड़ों परिवारों के सामने पानी पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे परेशान दर्जनों महादलित परिवार के लोग वृहस्पतिवार को समाहरणालय पहुंच कर डीएम से बिजली सप्लाई शुरू करने की गुहार लगाई. जिससे पानी की समस्या से निजात पाया जा सके.

समाहरणालय पहुंचे महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि वह सब अत्यंत गरीब परिवार के हैं और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बिजली विभाग पहले समय से कभी भी बकाया बिल नहीं दिया है और अब बिजली बिल बकाया रहने को लेकर उनके मोहल्ले में बिजली सप्लाई काट दी है. जिसके कारण करीब डेढ़ सौ घरों में बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को भीषण गर्मी में घर में भी रहने में परेशान उठानी पड़ रही है. रात में लोग अंधेरा में रहने को मजबूर हैं. वहीं, बिजली काट दिए जाने से बोरिंग से मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है इससे करीब डेढ़ सौ घर के घर में रहने वाले परिवारों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे खाना बनाने से लेकर नहाने कपड़ा धोने में भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है.



इसी को लेकर वे सभी डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी दूसरे जगहों से जाकर लाना पड़ रहा है. जिसके कारण सभी को परेशानी बढ़ गई है. वहीं पानी लाने में भी पुरनकामा और धर्मपुर गांव के लोग रोक-टोक करते हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो रहा है. डीएम को ज्ञापन सौंपने आए लोगों में डब्लू कुमार, मनोज पासवान ,सुरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, घमंडी मांझी, सुरेंद्र कुमार, कुंदन मांझी , अजय मांझी, चंदन मांझी, सुंदर मांझी, भूषण मांझी, पुरानी मांझी आदि शामिल थे.

Please Share On