Sheikhpura: जिले के बरबीघा में आज अंबेडकर कल्याण छात्रावास, बरबीघा में इग्नू, एस के आर कॉलेज बरबीघा और कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अनुसूचित जाति और जनजाति के मध्य शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन संयुक्त रुप से जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार तथा एसकेआर इग्नू एसकेआर कॉलेज बरबीघा के समन्वयक डॉक्टर नवल प्रसाद के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए डॉक्टर नवल प्रसाद ने कहा की इग्नू का यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र छात्राओं में शैक्षणिक सशक्तिकरण की भावना से किया जा रहा है.
इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रकार के स्नातक कोर्सेज, सर्टिफिकेट कोर्सेज तथा डिप्लोमा कोर्सेज जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क है. उसकी जानकारी देना ताकि प्रतियोगिता की इस दौड़ में वे लोग भी समाज के अन्य लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. इस संबंध में इग्नू से संबंधित अनेक प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन ,छात्रावास समन्वयक महेंद्र प्रसाद सिन्हा , संतोष कुमार , जितेंद कुमार आदि भी उपस्थित थे.