Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी के अफरडीह गांव में शनिवार की रात्रि एक पक्ष की ओर से जूठा पानी शरीर पर फेंकने की शिकायत करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के पांच सहित छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना में प्रकाश चौधरी, 40 वर्ष,ज्ञानी चौधरी, 30 वर्ष, मुकेश कुमार, 20 वर्ष,रीता देवी, 38 वर्ष और कौशल्या देवी, 52 वर्ष घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष का अरविंद चौधरी भी घायल हो गया. इस सम्बन्ध में इलाजरत मुकेश ने बताया कि इसके पड़ोसी प्रदीप चौधरी ने उसके शरीर पर जूठा पानी फेंक दिया. इसकी शिकायत करने पर प्रदीप चौधरी और उसके परिवार वाले लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में परिवार के कई लोगों का सिर बुरी तरह फट गया.
घायलों में ज्ञानी चौधरी और रीता देवी की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार बाद दोनो को बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया. रेफर किए गए दोनो घायल की हालत नाजुक बताई गई है. उधर इस घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. इस सम्बन्ध में महुली ओपी अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.