नागपंचमी के दिन पिंजड़ी में बवाल, नीम की टहनी तोड़ रहा था बच्चा दबंगों ने बुरी तरह पीटा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में नीम की टहनी तोड़ने को लेकर दबंगों द्वारा बच्चों की पिटाई कर दी गई. यही नहीं बच्चों को छुड़ाने के लिए जब वृद्ध महिला पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर पीड़ित स्वर्गीय छोटन पासवान की पत्नी मुंदरी देवी ने बताया कि नाग पंचमी के दिन घर में नीम की पत्तियों की जरूरत होती है. उसका पौत्र अंशुमान राज गांव के सार्वजनिक नीम का पेड़ की टहनी लाने के लिए सोमवार को सुबह में गया हुआ था.



टहनी तोड़ने को लेकर गांव के ही संजय यादव ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जब वृद्ध महिला संजय यादव को समझाने के उसके साथ भी मारपीट किया गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On