
Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सामस बुजुर्ग गांव में बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. सोमवार को दोपहर में घटित हुई इस घटना में घर के मालिक का सब कुछ जलकर राख हो गया.

घटना के बाद पीड़ित राजीव दास के द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई है. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि दोपहर में शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी थी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसमें से अनाज,रुपया पैसा, चार बकरी सहित अन्य कीमती कपड़े जलकर राख हो गए. आग लगी कि इस घटना में पीड़ित को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. वह घटना के बाद पीड़ित तथा उसकी पत्नी दहाड़ मार कर रोते रहे. बाद में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.


ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मदद करने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि गरीब होने के कारण पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. अगर प्रशासनिक रूप से मदद नहीं मिलती है तो पूरा परिवार भूखे मरने के लिए विवश हो जाएगा. वही अंचलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के बाद हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा.
