बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले पशु हाट मेला में एक किसान को लूटने का मामला सामने आया है. बरबीघा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पीड़ित किसान फूलों यादव के द्वारा मामले को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार को
अपना एक दुधारू गाय बेचने के लिए हाट पर पहुंचा था. एक अनजान खरीदार उसका गाय खरीदने के लिए उसके पास पहुंचा.₹3000 प्रति किलो की दर से गाय का कुल दाम ₹24000 तय किया गया.किसान को एडवांस के तौर पर ₹2100 नगद दिया गया.लेकिन गाय को दुहने के बाद मात्र 4 किलो ही दूध निकला.इसके बाद खरीददार और किसान के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा होने लगा.किसान फूलो यादव मामले को लेकर हाट मालिक के पास पहुंचा.लेकिन उन्होंने मदद करने के बजाय खरीदार के साथ समझौता करने की बात कही. दरअसल खरीदार किसान को गाय खरीदने के एवज में मात्र ₹12000 का भुगतान कर रहा था.जबकी किसान अपना गाय बेचना नहीं चाह रहा था. इसके बाद अनजान खरीदार जबरन गाय को एक गाड़ी पर लाद कर वहां से भाग निकला और किसी ने उसे रोका टोका तक नहीं. किसान ने आरोप लगाया कि हाट मालिक के साथ मिलीभगत करके खरीदार उसके गाय को जबरन लेकर चला गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाट मालिक से स्वयं वहां नहीं रहते है. उनके जगह पर उन्ही के एक परिचित को बैठाया जाता है. वही मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही किया जाएगा. गौरतलब हो कि घटना के बाद गरीब किसान का रो रो कर बुरा हाल है. यह घटना जिसने विश्व में सभी लोगों ने इसकी निंदा की है