Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विश्वजीत ने सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली दशवीं के परिणाम में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.दशवीं परीक्षा में इस संस्थान से कुल 362 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.जिसमें विश्वजीत कुमार (95.8), अराध्या पटेल (95.2), प्रीति राज (94.6), राजदीप कुमार (94.6), पीयूष राज (94.6), पंकज कुमार
(94), अनुराग राज (93.4), सिमरन कुमारी (93.4), पालक गुप्ता (93.2), आशमी कुमारी (93.2), सुजीत कुमार (93.2), रमन राज वत्स (93), मुस्कान भारती (92.8), अर्पित कुमार (92.6), निशांत आर्या (92.4), रवि प्रकाश (92.2), आराध्या कुमारी (92.2), अनिशी कुमारी (91.6), समीर कुमार (91.6), अस्तुति प्रकाश (91.6), रोहित कुमार (91), अनिकेत कुमार (90.8), आशीष कुमार (90.6), मोहम्मद हसन इकबाल (90.4), यश आनंद (90), शिवम कुमार (90), रिमझिम कुमारी (90) आदि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल है.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि दशवीं के परिणाम के बाद अक्सर बच्चें अपने सहपाठियों की देखा देखी इंटर में विषय का चयन करते हैं.जबकि ऐसे विद्यार्थियों का संबंधित विषय में रूचि नहीं होने के कारण आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अमूल्य समय भी चला जाता है. सहपाठियों के साथ आगे भी साथ रहकर पढ़ने की लालसा मंजिल पाने में सबसे बड़ी बाधा बनती है. इसलिए विद्यार्थी को चाहिए कि वे अपनी योग्यता के अनुसार अपने विषय का चयन करें ताकि उस क्षेत्र में उनका भविष्य उज्व्ल हो सके. संस्थान के निदेशिका दीप्ती केएस ने कहा कि वर्तमान समय के शिक्षण-पद्धति में जो विद्यार्थी पढाई की प्रति एकाग्रता रखेगें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. संस्थान के बेहतर परिणाम आने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्व्ल भविष्य की कामना किया