
(Dharmendra kumar Sheikhpura) जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के कामता गांव में एक किसान के मौत की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है की कामता के रहने वाले उमेश सिंह पर बिजली का तार टूट कर गिर गया था.

दरअसल जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के कामता गांव में किसान अपने खेतों में पटवन के लिए जा रहा था इसी दौरान तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया. जिसमें से उमेश प्रसाद सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


जिसको ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उमेश सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं मृतक के भतीजा निवास सिंह ने बताया कि जर्जर तार होने की वजह से यह घटना घटित हुई है और उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार शिकायत भी की गई है उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है.

धर्मेंद्र की रिपोर्ट