Barbigha:-गत शुक्रवार 22 जुलाई को जीआईपी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल हो गया जैसे ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के परिणाम की घोषणा हुई.इस बार भी विद्यालय ने निरंतरता के साथ 100% रिजल्ट को जारी रखा है.इस वर्ष के परिणाम में नैंसी कुमारी 96 प्रतिशत अंकों के साथ जहां स्कूल टॉपर रही वहीं पूरे
जिले में चौथे स्थान प्राप्त की है.वही सलोनी कुमारी ने 95.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही हैं. बाकी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. सभी सफल विद्यार्थियों की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत तथा उनकी लगन का बहुत बड़ा योगदान रहा है.विद्यालय प्रबंधन का अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता भी बच्चों की सफलता का एक प्रमुख कारण है.विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है. वहीं प्राचार्य संजय कुमार ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की जो कहानी जीआईपी पब्लिक स्कूल से शुरू हुई है इसे अपने मेहनत और लगन से आगे भी दोहराना है.विदित हो कि जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा के सबसे अच्छे शिक्षण संस्थानों में से एक है.यह बच्चों की सफलता के लिए कटिबद्ध है. इस विद्यालय इस सफलता का श्रेय प्राचार्य संजय कुमार ने सभी अभिभावकों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को दिया है.