बरबीघा के इस स्कूल में मिड डे मिल की हालत देखकर माथा पकड़ लेंगे आप, कैमरे को देखकर शिक्षक ने पत्रकार से कहा- काहे स्कूल में घुस गए जी परमिशन है आपको

Please Share On

Sheikhpura: आजकल बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सीएम नीतीश कुमार से लेकर जिले के आलाधिकारी तक लगे हुए हैं. राज्य के अलग अलग कोने से जो खबरे आ रही है उसके मुताबिक बिहार की शिक्षा व्यवस्था या स्कूल में चलने वाला मिडडे मिल योजना का हालत बहुत बुरा है. लगातार इसपर रिपोर्टिंग भी की जा रही है. इसी कड़ी में आज बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगटी गांव के स्कूल में जब हमारी टीम पहुंची तो वहां लंच के दौरान जो दिखा वो बेहद शर्मनाक है.

बच्चों को स्कूल में जो खाना दिया जा रहा है उसकी हालत बेहद खराब है. जो तस्वीर और वीडियो हमारे पास है उसमे साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि सब्जी में पानी की मात्रा इतनी ज्यादा है कि वो खाने लायक नहीं है. हालंकि जब मिडडे मिल को लेकर रिपोर्टिंग हो रही थी तो एक शिक्षक भी उलझ गए और उनका कहना था कि पहले आप परमिशन लेकर आइए. आप स्कूल के अंदर कैसे दाखिल हो गए स्कूल में पत्रकारों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है. पत्रकार पर भड़कते हुए शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि वीडियो रखा का रखा रह जाएगा और कही पब्लिश नहीं कर पाओगे.



मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सर हमलोग काफी बार खाना को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत किए हैं लेकिन सर हैं जो मानते ही नहीं हैं. वैसे जानकारी के लिए बता दूं कि ओडिशा सरकार ने स्कूलों में पत्रकारों की एंट्री पर बैन लगाया है जिस मामले में देश के शिक्षा मंत्री का बयान भी आ गया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि स्कूल एक पब्लिक प्लेस है वहां पत्रकार जा सकते हैं. उन्हें बस इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चों के पठन पाठन में बाधा नहीं आनी चाहिए.

Please Share On