Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोशाक घोटाला का मामला सामने आया है. घोटाले का आरोप बरबीघा के सीडीपीओ तृप्ति सिंहा के ऊपर लगाया गया है. दरअसल जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में मंगलवार को विधानसभा के निवेदन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विधायक अवधेश नारायण झा द्वारा किया गया.
इस बैठक में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के अलावा आठ अन्य विधायक भी शामिल थे. बैठक में जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ बरबीघा में पोशाक घोटाला का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. दरअसल बरबीघा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जून जुलाई माह में चुनिंदा 20 बच्चों को पोशाक के लिए सोलह सोलह हज़ार रुपए राशि आवंटित किया गया था. नियमानुसार प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के खाते पर आठ आठ सौ रुपया भेजना था. लेकिन तृप्ति सिंहा ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मिलीभगत करके पैसा खाते में ना भेज कर उसका बंदरबांट कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुछ बच्चों को या तो पोशाक खरीद कर दे दिया गया या निर्धारित राशि से कम राशि अभिभावक को दी गई. विश्वस्त विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य को अंजाम देने के लिए सीडीपीओ ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से दो-दो हज़ार का वसूली भी किया है. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इन सभी आरोपों को लेकर सीडीपीओ के ऊपर जांच टीम गठित किया गया है. गौरतलब हो कि सीडीपीओ तृप्ति सिंहा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी इन विधियों के तौर पर भी पदस्थापित थी.लेकिन कार्य में लापरवाही और वसूली की लगातार शिकायतें मिलने के बाद फिलहाल उसे इस पद से हटा दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का अगर सही से जांच पड़ताल करवाई जाए तो एक बहुत बड़ा घोटाला निकलकर सामने आ सकता है.