Sheikhpura: शेखपुरा मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान विशेष तौर पर केंद्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. जिनमें मुख्य रुप से बिजली उत्पादन क्षमता, भारत द्वारा पड़ोसी देशों को बिजली का निर्यात, देश को एक ग्रिड में जोड़ने की पहल आदि शामिल है.
इस महोत्सव में बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश में एक ग्रिड योजना का इस्तेमाल करके हम देश के एक कोने से 1,12,000 मेगावाट बिजली पहुंचा सकते हैं. एनडीए सरकार ने COP-21 में वचन दिया था कि 2030 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से हमारी उत्पादन क्षमता का 40 फीसदी पहुंच जाएगा. सरकार ने यह लक्ष्य शेड्यूल से 9 साल पहले नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है. आज देश में बिजली की स्थिति काफी सुधर गई है. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है.बिजली व्यवस्था में सुधार होने से लोगों के दैनिक दिनचर्या में भी काफी बदलाव देखने को मिला. पर्याप्त बिजली मिलने से देश के किसान ही उन्नत हो रहे हैं.
पिछले पांच वर्षों में बिजली के आधारभूत संरचना के तहत कई कार्यों को पूरा किया गया है. इनमें 2,921 नए सब-स्टेशन बनाना, 3,926 सब-स्टेशन का विस्तार, 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइन स्थापित करना, 2,68,838 11 केवी एचटी लाइनें स्थापित करना, 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और स्थापना आदि शामिल है. 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता औसतन 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर लगभग 22 घंटे हो गई है. इस महोत्सव का उद्देश्य बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक जनभागीदारी और विकास में ज़मीन से जुड़े लोगों को इसमें सम्मिलित होना सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार को विधुत अधीक्षण अभियंता जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार और बरबीघा के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ शंकु को कार्यपालक अभियंता प्रभात आनन्द द्वारा गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रामप्रकाश सिंह, बृजेश कुमार, राजकमल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.