बारिश के कारण शेखोपुरसराय थाने का छज्जा टूट कर गिरा, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना का बीती रात्रि को भवन के छत का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया. गनीमत रहा कि हादसा आधी रात को हुआ वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. कई पुलिस कर्मी घायल हो सकते थे.

दरअसल जहां छज्जा टूटकर गिरा ठीक उसके नीचे थाने के सिरिस्ता का कार्य होता है. यहां ओडी में कार्यरत्त पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी बैठकर अपना दैनिक कार्य करते हैं. वहीं थाने आये फरियादी भी इसी स्थान पर बैठकर अपनी फरियाद सुनाते हैं. जरा सोचिए यह हादसा अगर दिन में हुआ होता, तो कितने लोग घायल होते. इस संबन्ध में थाना का प्रभार संभाल रहे ASI बसुआ उरांव ने बताया कि बारिश के कारण छज्जा रात्रि में टूटकर गिरा, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.



बताते चलें कि यह थाना भवन काफी पुराना व जर्जर स्थिति में है. जगह-जगह मौजूद दरारें इस बात का सुबूत दे रही हैं. ऐसे में यहां रहने वाले पुलिस कर्मी हमेशा डर के साये में जीते हैं. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी बदत्तर हो जाती है. भवन के पूरे छत से पानी टपकता है. पुलिस कर्मी बर्तनों की मदद से कमरे में रखा अन्य सामान भींगने से बचाते हैं. वहीं भारी बारिश में पूरा थाना परिसर तालाब की शक्ल में बदल जाता है. सिरिस्ता कक्ष तक पानी से लबालब भर जाता है. पुलिस कर्मियों को घुटने भर पानी से आना-जाना पड़ता है. इस सीजन में जब अभी बरसात शुरू ही हुआ है, तो इस भवन का ये हाल है.

Please Share On