
Barbigha:-बरबीघा के कई ऐसे गांव हैं जहां बरसों से ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. विभाग ने ऐसे गांव को चिन्हित करके अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बुधवार को भी चैनपुर गांव की विभाग द्वारा बिजली कटवा दी गई. जानकारी देते हुए

बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि गांव के ऊपर बरसों से लगभग ₹600000 से अधिक का बिजली बिल बकाया था. बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कई बार ग्रामीणों को नोटिस दिया गया. विभाग के कई बड़े अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का काम किया. लेकिन ग्रामीणों ने सभी की बातों को अनदेखा कर के बिना बिजली बिल का भुगतान किए हुए बिजली का उपयोग करना जारी रखा. इसके बाद विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी. वहीं विभाग के इस कार्रवाई से ग्रामीणों को फिलहाल काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खासकर धान का फसल लगाने वाले किसान जो कि बारिश नहीं होने से पहले से ही परेशान हैं, अब भी खेत का पटवन भी नहीं कर पाएंगे.हालांकि जूनियर इंजीनियर ने बताया कि
बिजली बिल का भुगतान करने के तुरंत बाद ही फिर से गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करवा दी जाएगी.


