BIG BREAKING: शेखपुरा में बजी खतरे की घंटी, तीन और कोरोना पॉजिटिव

Please Share On

Sheikhpura: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर सामने आये हैं. इस बार तीन और नए पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला जारी है.

इस दौरान दो संक्रमितो के स्वस्थ होने का भी समाचार है. फ़िलहाल जिले में कुल 10 सक्रिय मरीज हैं. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी के पॉजिटिव पाए जाने का परिणाम आरटीपीसीआर जाँच में आया है. लेकिन किसी भी संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं रहने को लेकर थोड़ी राहत भरा समाचार कहा जा सकता है. इस बार के संक्रमन के दौरान पॉजिटिव तुरंत स्वस्थ हो रहे हैं. सभी नए संक्रमितो को भी पहले के संक्रमितो की भांति होम आइसोलेशन में रहने के सलाह दी गयी है.



स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी को दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस बीच संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए जाँच की रफ्तार भी बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 1500 से ज्यादा नमूनों की जाँच की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला निबंधन कार्यलय में भूमि निबंधन कराने वाले, प्रखंड में प्रमाण पत्र बनाने वाले के साथ साथ सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले लोगो और पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों का कोरोना जाँच अनिवार्य रूप से किया जाता है. इन केन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लोगो का रैपिड एंटीजन किट से भी जाँच कर रही है. कई लोगो के नमूनों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जाँच के लिए सरकारी लैब में भेजा जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अपील के बाद भी लोगो के बीच लापरवाही कम नही हो पा रही है.

Please Share On