Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड अंतर्गत गगौर और डीह कुसुंबा पंचायत मे शुक्रवार को बच्चों के प्रति हिंसा एवं दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के लिए,
बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी पर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन सीसीएचटी बिहार के शेखपुरा जिला समन्वयक संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं यूनिसेफ की पार्टनर संस्था सेव द चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीह कुसुंबा एवं गगौर पंचायत के मुखिया साधु चौधरी एवं सुमन देवी ने किया.बैठक में सेव द चिल्ड्रन के जिला शेखपुरा के समन्वयक आरिफ हुसैन सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी सीसीएचटी के शेखपुरा जिला समन्वयक डॉ विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. सभी प्रतिनिधियों और गांव वालों को बाल श्रम ,बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर जागरूक किया गया और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि समाज में अगर इस तरह का कुप्रथा कहीं देखने को मिले तो तुरंत स्थानीय थाने के साथ-साथ जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें. सूचना देने के उपरांत जिला प्रशासन आवश्यक रूप से इस कुप्रथा को रोकते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी.