डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मरीजों से लिया फीडबैक..बाहरी दवाई लिखने पर लगाई रोक

Please Share On

(शेखपरा से सूरज)शुक्रवार को डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न वार्डों का

निरीक्षण किया मुख्य रूप से एसएनसीयू , डायलिसिस केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, जनरल ओपीडी, दवा काउंटर एवं कई अन्य वार्डो का निरीक्षण किया. एसएनसीयू में कुल 17 बेड है जिसे बढ़ाकर 30 बेड करने का निर्देश दिया. साथ ही माइनिंग विभाग के द्वारा मिलने वाले फंड को स्वास्थ्य विभाग में लगाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के प्रबंधक से एसएनसीयू को मॉडर्न बनाने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने एसएनसीयू में टेक्निकल उपकरणो की कमी और हर बेड पर मॉनिटर लगवाने की बात कही जिस पर डीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल मॉनिटर पर शिशु का पल्स रेट, बीपी, ऑक्सीजन सहित अन्य चीजों को ऐड किया जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने डायलिसिस केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें कर्मियों को डायलिसिस केंद्र में बेड बढ़ाने के लिए अपने एजेंसी से बात करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस डायसिस केंद्र में शेखपुरा के आलावे जमुई, लखीसराय, नालंदा और नवादा के समीपवर्ती जिले के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सिजेरियन वार्ड का भी निरीक्षण किया जिसमें सिजेरियन के बाद महिलाओं को रखने के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. ऑपरेशन थिएटर रूम को टेक्निकल सामानों से लैस करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा टीवी लैब टेक्नीशियन मैं एक टेक्नीशियन मोबाइल इस्तेमाल करते पाए गए जिस पर उन्होंने उनके 1 दिन के वेतन पर कटौती का निर्देश दीया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उसके परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया. उसी क्रम में एक बुजुर्ग ने एक डॉक्टर के द्वारा बाहर का दवाई लिखे जाने की बात कही जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं दी जाने वाली सुविधा पर संतुष्टि व्यक्त की



Please Share On