Sheikhpura: अंतर्राज्यीय साईबर क्रिमिनल गिरोह के सरगना और शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव निवासी कुख्यात तिरंजू महतो को पुलिस ने कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया है. मालूम हो कि इस साइबर बदमाश के विरुद्ध अकेले शेखोपुर सराय थाना में 7 की संख्या में मुकदमा दर्ज है. लेकिन पुलिस इसे कभी भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बदमाश पांची गांव निवासी विपिन महतो का पुत्र है. इसने साइबर ठगी के माध्यम से करोड़ो रुपए कमाया. समय के अनुकूल कभी नौकरी देने , डिलरशिप देने , सस्ते दरों पर ऋण देने , लॉटरी में कार फसने जैसे प्रलोभन देकर देश के विभिन्न राज्यों के मोबाइल धारकों और सोशल मीडिया पर रहने वालों से ठगी किया करता था.
पुलिस ने बताया कि इसके विरुद्ध राज्य के अन्य थानों में भी प्राथमिकी दर्ज है. जिसे खंगाला जा रहा हैं. इसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने पिछले एक माह पहले इसके चल अचल संपत्ति का कुर्की जब्ती करने के पूर्व कोर्ट से निकले इश्तहार को इसके घर के दरवाजे पर चिपकाया था. कुर्की -जब्ती के भय से वह पुलिस दबिश में गत 21 जुलाई को शेखपुरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया था. शातिर साइबर क्रिमिनल के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किए जाने की भनक मिलने के बाद कोर्ट से इसे पुलिस रिमांड पर लेने हेतु आवेदन किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे शेखोपुर सराय थाना पुलिस पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि रिमांड पर लिए गए साइबर क्रिमिनल गिरोह के सरगना द्वारा कई राज का खुलासा होगा. सूत्रों ने बताया कि इसके गिरोह में इस जिले में 60 से अधिक साइबर बदमाश है.