Sheikhpura: टेक्निकल सेल टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के समीप से गिरफ्तार शराब तस्कर प्रिंस कुमार के पास से बरामद पिस्टल शेखपुरा ज़िला परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी के पति एवं भाजपा नेता संजीव कुमार का जांच के दौरान निकला है.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को गिरफ्तार प्रिंस कुमार के पास से एक पिस्टल और 23 कारतूस बरामद किए गए थे. जांच में पिस्टल संजीव कुमार का निकला.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया अपराधी प्रिंस कुमार संजीव कुमार का रिश्ते में चचेरा भाई भी लगता है.पिस्टल के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं शराब तस्कर के पास से जिप अध्यक्ष के पति का पिस्टल बरामद होने को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है. उधर, इस पूरे मामले में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी के पति संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार से उसका कोई संपर्क नहीं है. घर आना जाना होता था.अलमीरा में रखा पिस्टल और गोली लेकर वह निकल गया. बाद में उनको इस बात की जानकारी लगी है. इस मामले से उनको कोई लेना देना नहीं है.
बता दें कि गुरुवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशों के आलोक में विशेष टेक्निकल सेल के जवानों ने शहर के कटरा चौक से 20 कार्टन विदेशी शराब लदे एक ऑटो को पकड़ ली थी. इसके साथ झारखंड के 4 तस्कर भी धराये थे. उनकी निशानदेही पर मुख्य तस्कर प्रिंस कुमार को पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट के समीप से एक लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार की थी. प्रिंस कुमार शराब के मामले में पहले भी जेल जा चुका है