बरबीघा:- दहेज हत्या के मामले में केवटी ओपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.दरअसल इसी वर्ष 6 जनवरी को बरबीघा प्रखंड के पोलहर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता कंचन कुमारी की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई थी.ससुराल वालों ने बहु को चाय में जहर देकर पिला दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.इसी
मामले में फरार चल रही सास विलास यादव की पत्नी राजकुमारी देवी को गुप्त सूचना के आधार पर घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने किया.इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मृतका के पिता और नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के हरियरी बीघा निवासी इंद्रजीत यादव द्वारा थाना में एक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमे उन्होंने उल्लेख किया था कि उनकी पुत्री कंचन की शादी वर्ष 2017 में हत्यारोपी पति जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी.शादी के बाद एक फोर व्हीलर कार दहेज के रूप में न मिलने के कारण मां – बेटा ने मिलकर उनकी पुत्री को जहर खिला कर हत्या कर दिया पुलिस ने बताया कि इस मामले का आरोपी पति अभी भी फरार है. पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है