बरबीघा:- बरबीघा विधानसभा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने राजौरा गांव पहुंचे. दरअसल इस गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से कुछ दिन पहले मौत हो गई थी.करीब तीन दिन तक लगातार बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को खोजा गया. काफी
अथक प्रयास के बावजूद भी गंगा में डूबने वाले चार में से एक व्यक्ति की भी लाश बरामद नहीं हो पाई. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुदर्शन कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया.इस अवसर पर विधायक ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने पटना के जिलाधिकारी तथा बाढ़ के अनुमंडलधिकारी से भी बातचीत किया है. पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे लोग गंगा में डूबे सभी व्यक्तियों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा विधायक ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने का भी वादा किया.उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार के स्तर तक बातचीत की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को कुछ हद तक मदद मिल सके. घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के चार सदस्यों को एक साथ खोना किसी विपत्ति से कम नहीं है. मैं मृत आत्माओं की शांति के लिए तथा पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, उमेश पटेल, सुरेश प्रसाद सिंह, नगर परिषद बरबीघा के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ शंकु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे