महागठबंधन की बैठक आरजेडी कार्यालय में हुई सम्पन्न, कर दी सरकार से बड़ी मांग

Please Share On

Sheikhpura: 7 अगस्त 2022 को महागठबंधन के द्वारा आहूत राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व रैली की सफलता के लिए आरजेडी अध्यक्ष संजय सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में सीपीआई के वरिष्ठ नेता शिव बालक सिंह, रामाशंकर सिंह, अधिवक्ता चंद्र भूषण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रामदास अनिल रविदास भाकपा माले जिला सचिव विजय, कुमार विजय, माले युवा नेता कमलेश प्रसाद,  सीपीएम जिला सचिव रंजित पासवान आरजेडी नेत्री धनमंती देवी,आरजेडी नेता विजय यादव,राजेंद्र यादव,कांग्रेस के तारिक अनवर, सहित महागठबंधन के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता ने भाग लिया.



नेताओं ने जिले के छात्र नौजवानों, किसान मजदूरों एवं बुद्धिजीवियों से अपील से किया की हजारों हजार की संख्या में भाग लेकर प्रदर्शन व रैली को सफल बनाए. नेताओं ने बताया कि आंदोलन में मुख्य रूप से हमारी मांगे होगी:-

* मंहगाई पर रोक लगाओ।

* बिजली बिल 2020 कानून वापस लो।

* नई शिक्षा नीति वापस लो।

*M SP की गारंटी करो।

* जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ।

* बिना वैकल्पिक व्यवस्था के झोपड़ी उजाड़ना बंद करो।

* जो गरीब जहां बसे हैं उस जमीन का पर्चा दो।

* आवास योजना की राशि कम से कम पांच लाख करो।

* बिर्धा पेंशन की राशि कम से कम 3000 प्रति महीना करो।

* अग्निपथ योजना वापस लो।

* बेरोजगारी के लिए कानून बनाओ।

* डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों को कम करो।

* शेखपुरा जिला सहित पूरे बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो।

* किसानों का कर्ज माफ करो।

* ठेके पर बहाली बंद करो।

*सभी विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरो।

* मानदेय पर आधारित सभी कर्मियो  स्थाई करो।

*सभी मानदेय कर्मियो को कम से कम 21000 रू मासिक वेतन दो।

*पुरानी पेंशन योजना को लागू करो।

*देश की वेशकीमती संसाधन को बेचना बंद करो।

Please Share On