Sheikhpura: सोमवार को सदर अस्पताल शेखपुरा में विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत 1 अगस्त सोमवार से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम शेखपुरा सदर अस्पताल के अलावे सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जाएगा.
जहां प्रसूता माताओं को अपने बच्चे को 6 माह तक खुद का दूध पिलाए जाने की जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसके फायदे भी बताए जाएंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए लेबर रूम इंचार्ज ज्योति कुमारी ने प्रसूताओं को स्तनपान कराने के कई तरीके और उसके लाभ बताएं. उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने से बच्चे का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी तेजी से होता है, इससे माताओं को कई बीमारियों से राहत मिलती है. साथ में रक्त स्त्राव के दौरान होने वाले दर्द में कमी आती है. उन्होंने प्रसूता को बाजार में मिलने वाले डिब्बे का दूध, सुधा दूध सहित केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी ताकि बच्चे और मां दोनों को सुरक्षित रखा जा सके.
इस मौके पर शेखपुरा सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने इस अभियान को बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार करने की बात कही, साथ ही स्तनपान के फायदे और तरीके को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टर लगवाने की भी बात कही है. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ नौशाद आलम, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, डीएचएस शेखपुरा मोहम्मद साकिब खान, डीपीसी सहित अन्य ममता और जीएनएम कर्मी मौजूद रहे.