Sheikhpura: जिले में शराब के अवैध कारोबार के साथ-साथ शराब पीने वालों की संख्या में भी कमी नहीं होती दिख रही है. जुलाई माह में पुलिस और उत्पाद विभाग ने कुल 77 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. जिसमें से 76 लोगों से एक लाख 60 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. जबकि एक व्यक्ति को दुबारा शराब पीने के जुर्म में सीधे एक साल के लिए जेल की सजा भुगतने के लिए मंडल कारा भेज दिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए शराबबंदी मामलों के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्कर निर्माता डिलीवरी करने वाले और पीने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. पिछले माह पुलिस ने झारखंड से यहां शराब लाने वाले बड़े खेप के साथ एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
उनके पास से शराब के साथ साथ हथियार भी बरामद किया गया. दूसरी ओर पीने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में भी पुलिस और उत्पाद विभाग को भारी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले माह हुसैनाबाद गांव निवासी मंगल कुरैशी को दोबारा शराब पीने के जुर्म में नए शराब संशोधन कानून के तहत एक साल के लिए जेल की सजा हुई है. राज्य का दूसरा और जिले का पहला यह सजा शराब पीने वालों के आंख खोलने वाला साबित होने वाला है.