बरबीघा:- बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की देर संध्या जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों में अशोक सिंह नामक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई गई है. अशोक सिंह को रेफरल अस्पताल बरबीघा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.घटना के संबंध में
घायल के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी छत्रपति सिंह और बबलू सिंह से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.मंगलवार की सुबह यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से जमकर लाठियां बरसाई गई. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दो तरफ से बरबीघा थाने में आवेदन दिया गया. पुलिस जब तक मामले की छानबीन करके किसी बिंदु पर पहुंचती उससे पहले ही मंगलवार की देर संध्या फिर से दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बार अशोक सिंह के ऊपर कुदाल से प्रहार किया गया जिसमें उनका सर फट गया. अशोक सिंह के अलावा उनका भाई टिंकू कुमार तथा पुत्र विकास कुमार को भी गंभीर चोटें लगी है. दूसरी तरफ से छत्रपति सिंह और बबलू सिंह सहित तीन अन्य लोग भी घायल है. सभी का इलाज बरबीघा रेफरल अस्पताल में किया गया है. बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बुधवार को दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो तरफ से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.