शेखपुरा के इस गांव में अपनी बादशाहत कायम करना चाहता था पिता-पुत्र, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा पुलिस ने हथियार के साथ बेलाव गांव के रहनेवाले 3 व्यक्ति को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स में दो पिता पुत्र हैं वहीं गांव के ही एक युवक गोलू सिंह को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक गिरफ्तार अरविंद कौशिक और उसका बेटा छोटू लगातार गांव में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाता रहता था. हाल के दिनों में रमाजानपुर के कुंदन कुमार से हथियार की खरीद भी की थी. पुलिस ने इस मामले में 1 पिस्टल और 23 गोली बरामद किया है.



फिलहाल पुलिस तीनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और लगातार मोटिव जानने का प्रयास कर रही है. वैसे आपको बता दें कि गिरफ्तारी से पहले अरविंद कुमार कौशिक के बेटे वरूण कला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वो अपने दोनों हाथों में गन लहरा रहा था. वैसे वायरल तस्वीर को देखकर तो लगता है कि ये तस्वीर ठंड के मौसम में खींची गई होगी क्योंकि हाथ में पिस्टल लहराने वाले शख्स ने हुडी पहन रखी है.

Please Share On