पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा..गंगा स्नान के दौरान चार लोगों की डूबने से हुई थी मौत

Please Share On

बरबीघा:– राजौरा गांव में बीते बुधवार को गंगा स्नान के लिए गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. खबर मिलते ही भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा भी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंची.दरअसल इस गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. गंगा में

डूबकर मौत होने वाले चार में से एक भी व्यक्ति का लाश भी बरामद नहीं हो पाया है.करीब तीन दिन तक लगातार बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक एनडीआरएफ की टीम के अलावा परिवार वालों ने भी प्राइवेट नाव के जरिए शव को खोजा था. काफी अथक प्रयास के बावजूद भी गंगा में डूबने वाले व्यक्ति की लाश बरामद नहीं हो पाई.घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के लिए यह विपत्ति की घड़ी है.भगवान मृत आत्माओं की शांति तथा पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इसके अलावा उन्होंने परिवार वालों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए बाढ़ के अंचलाधिकारी के साथ साथ मंत्री रामसूरत राय से भी बात किया. उन्होंने अंचलाधिकारी से साफ लहजे में कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सारे कागजी कार्यवाई करने के बाद सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग करें. इसके अलावा उन्होंने मंत्री रामसूरत राय से भी आग्रह करते हुए संबंधित अंचलाधिकारी और अनुमंडल अधिकारी को आदेश देकर पीड़ित परिवार की मदद करने की सिफारिश किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है. परिवार को हर संभव मदद से दिलवाने का काम किया जाएगा.



Please Share On