बरबीघा:-शेखपुरा के संजय गांधी महिला कॉलेज के नियामक मंडल का शिक्षाविद सदस्य के रूप में अंजेश कुमार को चुना गया है. अंजेश कुमार जिले के साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा के चेयरमैन भी है.उनकी नियुक्ति मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति द्वारा बीएसयू एक्ट-1976 के तहत किया गया है. गौरतलब हो कि अंजेश कुमार शेखपुरा जिला के एक प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं
सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.वे हमेशा शेखपुरा जिला को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रयास करते रहें हैं. उन्होंने स्थानीय स्तर पर युवाओं के पढ़ने के लिए बरबीघा क्षेत्र के ओनामा गांव में साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना भी की है.जिसमें बी. एड. , डी.एल.एड. के साथ साथ फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई होती है.इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त प्लस टू तक एक विद्यालय की स्थापना भी इनके द्वारा किया गया. इनका उद्देश्य जिले में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करना है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े. अंजेश कुमार को नई जिम्मेदारी क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई भी दी है.साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार , विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ,सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय ,रविंद्र कुमार ,राकेश गिरी द्वारा बधाई दी गई. इसके अलावा साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहायक प्राध्यापक अमित कुमार ,सांभा सरकार ,संदीप पांडे के द्वारा भी बधाई दी गई.इसके अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी राजाराम, रघुवीर शंकर ,आसित अमन,एस एन सिन्हा आदि सभी के द्वारा भी बधाईयां दी गई.