बरबीघा बिस्कोमान भवन का भाजपा नेत्री ने किया औचक निरीक्षण..किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने का किया वादा

Please Share On

बरबीघा:- भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा बरबीघा बिस्कोमान भवन का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. दरअसल बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपाई का काम जोर-शोर से जारी है.ऐसे में अब किसानों के बीच यूरिया की डिमांड भी बढ़ने लगी है.खाद की लगातार हो रही किल्लत की शिकायत मिलने के बाद

गुरुवार को भाजपा प्रदेश मंत्री अचानक बिस्कोमान भवन पहुंच गई. दोपहर 12:00 बजे तक भी लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिलने पर उन्होंने चिंता जाहिर किया.पूछताछ के क्रम में पाया गया कि बिस्कोमान भवन के पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.लेकिन पॉस मशीन में टेक्निकल कमी के कारण खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है. मशीन बनने के बाद खाद का वितरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. डॉक्टर पूनम शर्मा के सामने किसानों ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर भी चर्चा किया. किसानों ने बताया कि एक पंचायत वाला जिले में हथियावां जैसे छोटे बिस्कोमान केंद्र को भी बारह सौ बोरा खाद आवंटित किया जाता है.जबकि नौ पंचायत वाला बरबीघा प्रखंड को भी इतना ही खाद आवंटित किया जाता है. इस वजह से बरबीघा में खाद की किल्लत और कालाबाजारी शुरू हो जाती है. मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत डॉक्टर पूनम शर्मा ने पटना इफ़को के संचालक को फोन लगाया और बरबीघा प्रखंड को अधिक खाद की आपूर्ति करने का आदेश दिया.इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर हर संभव कदम उठाने की मांग की जाएगी.किसानों के हित में हरसंभव काम करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. अन्नदाता को किसी बात के लिए परेशानी हो तो यह बर्दाश्त से बाहर की बात है. उन्होंने स्थानीय बिस्कोमान मैनेजर को भी पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के बीच खाद वितरण करने का आदेश दिया



Please Share On