Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले से लगातार शिकायत मिल रही थी की वहां नल जल योजना फेल हो गई है. बहुत लोगों के घरों में नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बहुत सारे घरों में नल जल योजना के पाइप से पानी नहीं निकलने की शिकायत मिल रही थी. इस बात को लेकर बरबीघा कार्यपालक अधिकारी ज्योत प्रकाश ने आज छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है.
आज सुबह सुबह बरबीघा कार्यपालक अधिकारी ने पूरे दलबल के साथ यह जानने की कोशिश की आखिर नल जल योजना का पानी घरों में क्यों नहीं जा रहा है. जांच के दौरान पाया गया कि कुछ लोग अपने अपने घरों में नल जल योजना के पाइप में टुल्लू मोटर की फिटिंग करवा कर बैठे हैं. इस कारण जैसे ही नल जल योजना का पानी आता था उस वक्त ये लोग अपने अपने घर में मोटर चला देते थे इस कारण पानी का फ्लो दूसरे घरों तक नहीं जा पाता था. कार्यपालक पदाधिकारी ने जिस जिस घरों में ऐसा पाया वहां 10 हजार का जुर्माना लगा दिया है. वहीं जुर्माना नहीं देने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी.
आपको बता दें कि लगातार खबर बन रही थी कि फैजाबाद मुहल्ले के लोग कुएं से पानी पीने को मजबूर है जबकि हालात कुछ और ही है. फिलहाल कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ कहा है कि इस तरह की कार्रवाई अब शहर के अलग अलग वार्डों में जारी रहेगा. शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी के करवाई में कुल 5 लोगों को मोटर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. इनमें से 4 लोगों से 10-10 हज़ार का जुर्माना वसूला गया है. जिन लोगों से जुर्माना वसूल किया गया उनमें से महेंद्र रजक, अजय पासवान, रामवृक्ष कुमार तथा मोहम्मद चांद शामिल है. जबकि एक अन्य लोग जो जुर्माना नहीं दिया उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है. नगर प्रशासन के इस कार्यवाई से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की आम हो या खास या फिर उनका नगर का कोई कर्मी ही क्यों ना हो अगर मोटर लगाते हुए पर ले जाता है तो सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.