Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ सोमवार को किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने वार्ड नंबर दस में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार के प्रांगण से स्वच्छता कर्मियों को घर-घर कचरा उठाने के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का सलाह दिया. इस मौके पर सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि उपलब्ध कराया गया.
स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का उपयोग करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा जहां-तहां कचरा ना फैलाने का संकल्प लिया. गौरतलब हो कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को 25 से 30 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है. इस राशि से पंचायतों में डस्टबिन, ठेला, ई-रिक्शा व अन्य सामग्रियों की खरीदारी किया जाए जाना है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सफाई के लिए प्रत्येक घर से ₹30 मासिक वसूल करना है. वसूल की गई यह राशि स्वच्छता अभियान में ही खर्च किया जाएगा. वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग कचरा प्रबंधन व सफाई कर्मियों के वेतन मद में खर्च किया जाएगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य शंभू कुमार पंचायत समिति सदस्य पति भूषण पासवान पंचायत सचिव परमानंद पासवान स्वच्छता कर्मी जितेंद्र पासवान और लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.