बरबीघा:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के अवसर पर ‘राखी मेकिंग कांटेस्ट’ आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखियां बनाकर अपनी कलात्मकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया.प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अनूठे कांटेस्ट का आयोजन विद्यालय की दोनों शाखाओं में
अलग-अलग किया गया. जिसमें बाज़ार एवं घरों में उपलब्ध विभिन्न सजावटी मटेरियल्स की मदद से एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखी बनाकर छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मकता एवं सृजनशीलता का नमूना प्रस्तुत किया. कुल सौ बच्चों ने इस कांटेस्ट में हिस्सा लिया जिसमें दो-दो बच्चों की टीम द्वारा निर्धारित एक घंटे में राखी का निर्माण करना था. प्रतियोगिता में बच्चों ने रेशम के धागे, मोती, रत्न, मोरपंख, माचिस की तीली आदि सामग्रियों की मदद से एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखी तैयार की. प्रिया रानी एवम स्वीटी कुमारी, स्वाती कुमारी एवम अर्पिता कुमारी, ऋतु कुमारी और स्वीटी कुमारी, ज़ारा ज़िया और सानिया तबस्सुम, खुशी पटेल और मिताली कुमारी की बनाई राखियां सर्वोत्कृष्ट चुनी गई और इन्हें शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता में शिक्षक विपुल कुमार, आनंद कुमार, मणिमाला कुमारी, नूतन कुमारी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं.