तेउस हाई स्कूल में विद्यार्थियों ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांध उनकी सुरक्षा का लिया शपथ

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय तेउस में गुरुवार को छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में स्थित पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का शपथ लिया गया.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार गिरी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर भी विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा

की शपथ दिलाई गई थी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई फलदार व छायादार पौधे भी लगाए गए थे.अगले दिन इन पौधों के साथ साथ स्कूल में लगाए गए सभी पौधों में छात्र-छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए प्राचार्य ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक पेड़ पौधों का होना नितांत आवश्यक है. जिस क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ पौधे पाए जाते हैं वहां अच्छी खासी वर्षा होती है.अधिक पेड़ पौधे वाले क्षेत्रों में प्रदूषण का खतरा न के बराबर होता है. स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है. स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना तभी संभव हो पाएगी जब लोग अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेंगे. इस मौके पर छात्र छात्राओं को जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार रंजन कुमार साजिया प्रवीण सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे



Please Share On