
बरबीघा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बरबीघा में डाक कर्मी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अभियान को जन-जन तक पहुंचाने तथा अपने घर पर तिरंगा लगाने को लेकर बरबीघा डाकघर के कर्मियों द्वारा पैदल तिरंगा मार्च निकाला गया.बरबीघा के शाखा डाकपाल नागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई

तिरंगा यात्रा के दौरान दर्जनों कर्मी हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर भर का भ्रमण किया.’घर-घर तिरंगा फहराएंगे भारत की शान बढ़ाएंगे” नारा लगाते हुए डाक कर्मी लोगों से घर पर तिरंगा फ़हराने का आग्रह करते देखे गए. इस अभियान में सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार, अमित लोहानी, रूबी कुमारी, सुनीता कुमारी, सुरेश प्रसाद, रंजीत कुमार, सहित अन्य डाक कर्मियों ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौरतलब हो कि 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस अवसर पर केंद्र में भाजपा शासित नरेंद्र मोदी की सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर में तिरंगा अभियान की शुरुआत की है.इसके तहत समस्त देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक घर के ऊपर झंडा लगाने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश के बाद तिरंगे झंडे की बिक्री में भी अप्रत्याशित बृद्धि देखने को मिल रही है.यहां तक बरबीघा डाकघर में ही तिरंगे झंडे की किल्लत हो गई है.


