
बरबीघा:- बरबीघा के ऐतिहासिक प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में बारहवीं कॉमर्स विषय की पढ़ाई भी शुरू हो गई है.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद पहले से यहां विज्ञान एवं कला की पढ़ाई हो रही थी. विज्ञान संकाय में 333 जबकि कला संकाय में 120 सीटें उपलब्ध

होने के साथ-साथ अब कॉमर्स संकाय में भी छात्र छात्राओं के लिए 120 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रथम लिस्ट के अनुसार इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में आगामी 11 से लेकर अट्ठारह अगस्त तक नामांकन विभिन्न संकाय में लिया जाएगा. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने के बाद छात्र छात्राओं को विभिन्न कॉलेजों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. गौरतलब हो कि प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा ऐतिहासिक विद्यालय रहा है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इस विद्यालय के प्रथम प्रधानाध्यापक रहे हैं.


