बरबीघा में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का बैठक हुआ संपन्न कई नए साथियों को मिली जिम्मेदारी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झंडा चौक पर एक निजी सभागार में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी ने किया.मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम उपस्थित हुए.बैठक में सर्वसम्मति से बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार बरबीघा

नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रसाद जिला उपाध्यक्ष के रूप में रमेश चंद्रवंशी जिला महासचिव के रूप में महेश पंडित जिला सचिव के रूप में राजेश चौहान और प्रदीप कुमार तथा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सुजीत चौहान को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी मनोनीत साथियों को नियुक्ति पत्र देते हुए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज के पिछड़े लोगों तक विकास की धारा पहुंची है तो इसमें माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने सभी नव मनोनीत सदस्यों से सरकार के विकास कार्यों को निकले तबगे तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया. सभी नव मनोनीत सदस्यों ने भी पार्टी के विस्तार के साथ-साथ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अति पिछड़ों तक पहुंचाने का वादा किया.



Please Share On