बस पर चढ़ने के दौरान बस का खलासी चपेट में आया गंभीर रूप से हुआ घायल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास रविवार को दोपहर में एक बस का खलासी बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी की पहचान पुणेसरा गांव निवासी दीपू सिंह के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वहां तूफान डीलक्स पर खलासी का काम करता है. दोपहर में बरबीघा से

शेखपुरा जाने के लिए बस खुली और श्री बाबू चौक के पास है वह चपेट में आ गया. इस घटना में पैर पर चक्का चढ़ने में कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद करीब आधे घंटे तक घायल सड़क पर छटपटाते रहा और लोग तमाशा बनकर देखते रहे. वही कुछ अन्य स्टाफ ने थोड़ी देर के बाद उसे एक निजी वाहन से बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.



Please Share On