डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा..युवाओं में तिरंगा यात्रा के प्रति दिखा काफी उत्साह

Please Share On

बरबीघा:-भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में रविवार को बरबीघा नगर क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. तिरंगा यात्रा में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर देश के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाया. श्री बाबू चौक से लेकर तिरंगा यात्रा थाना चौक होते हुए

अंबेडकर छात्रावास के पास जाकर खत्म हुआ.इस अवसर पर बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा माल्यार्पण भी किया गया.इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से समस्त देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इसका विरोध जताते हुए अन्य मुद्दों से भटकाने की बात कह रहे हैं.ऐसे लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि भाजपा एक राष्ट्रभक्त पार्टी है. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. समस्त देशवासियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश हित में भी सोचना चाहिए. घर-घर तिरंगा अभियान में वैसे तमाम लोग शामिल हो गए जिन्हें भारत तथा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा से प्यार है. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी जताया जो यह दर्शाता है कि वैसे लोगों के मन में राष्ट्रीय झंडे के प्रति कोई सम्मान नहीं है. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार बरबीघा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार भाजपा नेता हीरालाल सिंह, रामजाने कुमार, शिव बच्चन सिंह अजय यादव सूरज चंद्रवंशी रंजीत कुमार, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे



Please Share On