
Sheikhpura:- शेखपुरा का प्रतिष्ठित संस्थान- साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस्- ओनमा, बरबीघा में देश की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया.बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान

के अनूठे प्रोजेक्ट का निर्माण कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि तथा संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है.संस्थान में झंडोत्तोलन के बाद साईं पब्लिक स्कूल ऑनामा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगारंग प्रस्तुति दी गई.संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि देश के नौनिहाल बच्चे ही देश के असल भविष्य हैं और उन्होंने बच्चों को देश के राजनीतिक आजादी, सांस्कृतिक आजादी से रूबरू कराते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र दिया.साईं पब्लिक स्कूल ऑनामा के बच्चे सुहानी, सूयशस्वी ,आंचल कुमारी तथा बीएड संकाय से कोमल कुमारी तथा डीएलएड संकाय से गुड़िया कुमारी आदि ने अपने अभिनय से लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार के साथ साथ उपाध्यक्ष रमेश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य उमा शंकर विद्यार्थी ,B.Ed कॉलेज के अध्यापक सर्वेश कुमार राय, रविंद्र कुमार ,राकेश कुमार गिरी, मोहम्मद फतेह उल्लाह खान, फार्मेसी संकाय से अमित कुमार, सांभा सरकार तथा संदीप पांडे, संस्थान सिंडिकेट से राजाराम, रघुवीर शंकर, असित अमन, पंकज कुमार ,एस यन सिंह तथा कंप्यूटर संकाय से हर्षवर्धन आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।


