आजादी के अमृत महोत्सव पर बाल अधिकारों को लेकर कार्यक्रम हुआ आयोजित..मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी कल्याण आनंद हुए शामिल

Please Share On

बरबीघा:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड कौशल विकास केंद्र द्वारा सम्राट अशोक भवन में बाल अधिकारों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के देखरेख में किया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद,जिला योजना पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी,जिला स्किल मैनेजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंग आदि

लोग उपस्थित हुए.आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक डॉ विनोद कुमार और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस कार्यक्रम में प्रखंड कौशल विकास केंद्र बरबीघा के छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा कुशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए छात्र छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण एवं बाल श्रम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया.सभी मुख्य अतिथियों ने बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल तस्करी एवं नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने एवं अपने राष्ट्र को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाने के लिए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया. उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक लोगों से भी इस कुप्रथा को दूर करने में सहयोग करने की अपील किया.मौके पर चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर,जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शंकु,बरबीघा मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार के साथ बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंड के दर्जनों मुखिया उपस्थित थे



Please Share On