
Sheikhpura:-दो दिन पूर्व एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को सूचना मिली कि सिरारी ओ०पी० अन्तर्गत गाँव मदारी के धनंजय कुमार का अपहरण कर लिया गया है.इसके संबंध में ओ०पी० अध्यक्ष सिरारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम के

द्वारा कड़ी मेहनत कर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को सकुशल बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में पता चला कि मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.साथ ही अपहरण कराने वाले मास्टरमाइंड व्यक्ति कार्यानंद महतो पिता स्व० शिव महतो ग्राम महसार निवासी को भी गिरफतार किया गया है.
गिरफतार व्यक्ति के निशानदेही पर दो मोटरसाईकिल एक अपाची उजला रंग का गाड़ी नं०- BR 01EV 2771 एवं एक काला रंगा का स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल जिस पर
गाड़ी नम्बर अंकित नहीं है, को बरामद किया गया.
यह गिरोह मोटरसाईकिल चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचता था.साथ ही ये लोग अवैध हथियार का भी कारोबार करते थे.कुछ दिन पहले ही धनंजय कुमार एक
कट्टा और 08 गोली अपने साथी कैलाश कुमार पे० कार्यानंद महतो से लेकर रौशन कुमार पिता पिन्टु मालाकार मोहल्ला बड़ी संगत पुल पर बिचली गली थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा को 16 हजार रूपये में बेचा था.
उक्त तथ्यों के सत्यापन हेतु रौशन कुमार के घर छापामारी की गयी तो एक कट्टा सात जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया.रौशन कुमार विधि विरुद्ध किशोर पाये गये. इन सबों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार व्यक्ति का नाम :-
1. नवीन कुमार
2. धनंजय कुमार
3. रौशन कुमार
4. कार्यानंद महतो
बरामदगी :-
1. मोटरसाईकिल-02
2. कट्टा-01
3. जिंदा गोली-07 पीस
4. खोखा-01 पीस
5. एन्ड्रॉयड मोबाईल-03 पीस


