
Sheikhpura:-शेखपुरा जिला में साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले पांची गांव से पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर स्थानीय पुलिस बल ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम पॉची के पश्चिम टोला में स्थित शैलेश स्थान पर बने चबुतरा पर कुछ साईबर अपराधी हिमालाय कम्पनी का

डिलरशीप,बजाज फाईनांस पर लोन दिलवाने के नाम पर तथा कॉल ब्वाय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगो के साथ ठगी करने के नियत से इक्ट्ठा हुये है.उक्त सूचना के सत्यापन हेतु शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कड़ी मेहनत से साईबर अपराधी बालो महतो, कलिया महतो एवं संदीप कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.उल्लेखनीय है कि बालो महतो साईबर अपराध के 05 कांड में कलिया
महतो एवं संदीप कुमार साईबर अपराध के 01-01 कांड में वांछित/फरार थे.


गिरफतार व्यक्ति का नाम एवं पता :-
बालो महतो उर्फ बबलु कुमार पिता स्व० राजो महतो ग्रामी पाँची थाना शेखोपुरसराय जिला शेखपुर, कलिया महतो उर्फ राजु प्रसाद पिता विनोद महतो ग्राम पाँची थाना शेखोपुरसराय जिला शेखपुरा तथा
संदीप कुमार पिता अखिलेश प्रसाद ग्राम पॉची थाना शेखोपुरसराय जिला शेखपुरा है.
गिरफतार व्यक्ति के पास से बरामद सामानों की विवरणी :-
1. एच.पी. कम्पनी का लेपटोप-01 पीस
2. एन्ड्रॉयड मोबाईल-04 पीस
3. कीपेड मोबाईल-01 पीस
